पानसेमल पुलिस ने महाराष्ट्र से छुड़ाया नाबालिक युवती को

बड़वानी 25 अपै्रल 2022/पानसेमल पुलिस ने धारा 363, 376 में दर्ज अपराध में नामजद नाबालिक युवती को महाराष्ट्र के ग्राम नांदेड़ से बरामद कर उसके कथन करवाये है। इस प्रकरण में नाबालिक युवती को जहां उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। वही बाल अपराधी को न्यायालय बड़वानी में पेशकर उसे बाल सुधार गृह झाबुआ में दाखिल कराया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री लखनसिंह बघेल, उप निरीक्षक श्री बीएस चौहान, सहायक उप निरीक्षक सुश्री रेणुका राठौर, आरक्षक श्री विशाल पाटिल, श्री अमर डावर, श्री गिलदार डावर, प्रधान आरक्षक श्री योगेश पाटिल, महिला आरक्षक सुश्री लाड़कुंवर राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

खबर में फोटो पीड़ित का नही है सांकेतिक मात्र है