मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत होने वाले इन आयोजनों में विवाह करने वालो को देना होगा 5 मई तक आवेदन
बड़वानी
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत जिले में भी 20 मई को सभी नगर निकायो एवं जनपद स्तर पर सामूहिक विवाह का आयोजन नगर निकायो एवं जनपद पंचायतों द्वारा किया जायेगा। इस आयोजन में विवाह करने वाली कन्याओं को 11 हजार रुपये उनके बैंक खाते में तथा 38 हजार रुपये मूल्य का उपहार स्वरूप कई वस्तुएं दी जायेगी। जबकि आयोजनकर्ता को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के प्रति कन्या के मान से 6 हजार रुपये दिये जायेंगे। जिले में होने वाले इन आयोजनों में विवाह करने के इच्छुक पालक अपनी कन्याओं के विवाह का आवेदन संबंधित नगर निकाय, जनपद पंचायत कार्यालय में 05 मई तक दे सकते है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले के समस्त नगर निकायो के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया है कि वे राज्य शासन द्वारा घोषित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संशोधित योजना की जानकारी आमजनों को उपलब्ध कराये। जिससे वे शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ ले सके।
पात्रता के मापदण्ड
ऽ वधु के अभिभावक का मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो।
ऽ वधु द्वारा विवाह के लिए निर्धारित आयु 18 वर्ष तथा पुरूष के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूर्ण कर ली गई हो।
ऽ परित्यक्ता महिला जिनका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो।
ऽ योजनान्तर्गत सहायता प्राप्त करने के लिए हितग्राही हेतु आय का कोई बंधन नही रहेगा। किन्तु यह आवश्यक होगा कि हितग्राही अपना विवाह निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ही सम्पन्न कराये। एकल विवाह की स्थिति में योजना का लाभ प्राप्त नही होगा।
ऽ सामूहिक विवाह कार्यक्रम तभी आयोजित किये जायेंगे, जब न्यूनतम 5 जोड़ों से आवेदन प्राप्त हो।
ऽ इसके लिए प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिष्ठित नागरिकों तथा शासन द्वारा निर्धारित शासकीय विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए जिला, नगर निकाय, जनपद स्तरीय समितियां बनाई जायेगी। इन समितियों में कम से कम 2 महिला का होना आवश्यक रहेगा।
ऽ योजना के तहत विवाह आयोजन नगर निकायो एवं जनपद पंचायतों द्वारा ही करवाया जायेगा। किसी अन्य संस्था द्वारा कराये जा रहे विवाह इस योजनान्तर्गत लाभ पाने हेतु पात्र नही होंगे।
वधु को उपहार स्वरूप मिलेगी यह सामग्री
वधु को उपहार स्वरूप एलपीजी गैस कनेक्शन एवं चूल्हा, 32 इंच कलर टीवी, रेडियो, स्टील की अलमारी, 6 फाईवर की कुर्सी टेबल सेट के साथ, पलंग, रजाई, गद्दे, तकिया सहित 2 चादर, आभूषण चांदी के पायल, बिछिया, माथा टीका, बंेदा, मंगलसूत्र, पैर वाली सिलाई मशीन, टेबल फेन, दीवार घड़ी, डायनिंग टेबल, स्टील के 51 बर्तन का सेट, प्रेशर कुकर, वधु के वस्त्र, श्रृंगार सामग्री दी जायेगी।