रिपोर्टर-अजय बैरागी
चाचरीया – सेंधवा से खापरखेड़ा जा रहा पिकअप वाहन चाचरीया गोई पुलिया की रेलिंग के ऊपर से अनियंत्रित होकर पलट गया । वह तो गनीमत रही कि आवागमन ज्यादा नहीं था ,नहीं तो बङा हादसा हो सकता था । अमित लोहारे ने बताया कि उसका भाई महाराष्ट्र के नरडाना से पिकअप वाहन मैं घर के लिए चद्दर और इंगल गाङी मैं भरकर ला रहा था । वही पिटअप वाहन मोङ होने के कारण अचानक चालक का संतुलन बिगड़ा और पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गोई पुलिया की रेलिंग के ऊपर से नीचे जाकर पलट गया ।जिसमें उसके भाई जबरसिंह पिता अंतरसिंह लोहारे उम्र 25 वर्ष निवासी खापरखेड़ा को गंभीर चोट आई।वही ड्राईवर और एक अन्य व्यक्ति को मामुली चोट आई दोनों निवासी ग्राम काबरी । राहगीरों ने तत्काल डायल 100 वाहन को फोन लगाया , धनोरा पाईंट के डायल 100 वाहन को लेकर पायलेट फुगरीया चौहान और आरक्षक कन्हैया वास्केल मौके पर पहुंचे लेकिन परिजन घायलों को चाचरीया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर जबरसिंह का प्राथमिक उपचार किया , जबरसिंह के हाथ में ज्यादा चोट लगने से घायल युवक को सेंधवा सिविल अस्पताल लेकर गये । आपको बता दें कि रोङ निर्माण कंपनी ने रोङ तो बना दिया लेकिन कहीं पर भी संकेतन नहीं लगाये । जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाओं का दौर बना रहता है ।