पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण को बड़ी सफलता लूट की घटना का खुलासा
धारा – 394 भादवि, ईजाफा 324,379 भादवि, 25-ए,27 आर्म्स एक्ट, 25-बी आर्म्स एक्ट
गिरफतार आरोपी-1- अनिल पिता छतरसिंह डावर जाति बारेला उम्र 26 वर्ष निवासी छोटा जुलवानिया
2-राहुल पिता धुलिया सोलंकी जाति मानकर उम्र 24 वर्ष निवासी तलुन
3-विरेन्द्र उर्फ वीरू पिता तुकाराम देवरे जाति पाटील उम्र 27 वर्ष निवासी नागलवाडी
4-अनिल पिता काशीराम जाधव जाति बारेला उम्र 30 वर्ष निवासी तलुन
जप्त मश्रुका/-
1-अनिल डावर निवासी जुलवानिया से एक लोहे की देशी पिस्टल मय 01 राउण्ड के कीमती 07 हजार रूपये, नगदी 10 हजार रूपये कूल 17 हजार रूपये।
2-राहुल सोलंकी निवासी तलुन से चोरी की मो0सा0 कीमती 20 हजार रूपये, नगदी 20 हजार रूपये, घटना में उपयुक्त चाकु कीमती 01 हजार रूपये, घटना वक्त पहना शर्ट कीमती 500 रूपये कुल 41500 रूपये।
3- वीरेन्द्र उर्फ वीरू निवासी नागलवाडी से एक मो0सा0 कीमती 20 हजार रूपये, नगदी 20 हजार रूपये, घटना में उपयुक्त एक जेकेट कीमती 500 रूपये कुल 40500 रूपये
4-अनिल जाधव निवासी तलुन से नगदी 30 हजार रूपये, एक आधार कार्ड व एक बेग कीमती 500 रूपये कूल 30500 रूपये। कुल मश्रुका 01 लाख 29 हजार 500 रूपये जप्त किया गया है। नोट- चारो आरोपीगणों से जप्त कुल नगदी मश्रुका 80 हजार रूपये
आरोपीगणों का पूर्व आपराधीक रिकार्ड- 1-आरोपी अनिल डावर निवासी छोटा जुलवानिया के विरूद् थाना सेंधवा ग्रामीण पर अप0क्र0 438/2020 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद् है।
2-आरोपी राहुल सोलंकी निवासी तलुन के विरूद् पुलिस थाना कोतवाली बडवानी में अप0क्र0 697/2017 धारा 363,366,376 भादवि का प्रकरण पंजीबद् है।
घटना का संक्षीप्त विवरण- दिनांक 25.03.2022 को फरियादी चंद्रकांत पिता राजाराम राठोड निवासी रामकटोरा सेंधवा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि तीन अज्ञात व्यकित मो0सा0 पर आये बदमाशों द्वारा बंदुक की नोक पर चाकु अडाकर बेग में रखे 90 हजार रूपये बेग सहित लुट कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा ग्रामीण पर अप0क्र0 248/2022 धारा 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद् कर अनुसंधान में लिया गया।
किस प्रकार हुआ मामलें का खुलासा:-
अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिनांक 23.04.2022 को निवाली से एक हिरो होण्डा स्प्लेण्डर मो0सा0 को अज्ञात आरोपी द्वारा चुराने की रिपोर्ट दर्ज हुई है जो इस बाबत पुलिस थाना निवाली में अपराध क्रमांक55/22 धारा 379 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी के वाहन के संबंध में जानकारी संकलित कर निवाली से चुराई मो0सा0 को लूट की वारदार से संदेह जोडकर आरोपीगणो की पतारसी का कार्य प्रारंभ कर थाना क्षेत्र व जिलें के दिगर थाना क्षेत्र के विश्वसनिय सूचना तंत्र के द्वारा सूचना मिली कि अनिल पिता छतरसिंह डावर निवासी छोटा जुलवानिया का दिनांक 25.03.2022 से अपने घर से गायब है जिसकी भूमिका लूट मे हो सकती है । इसी दौरान विश्वसनिय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना के एक दो दिन पहले नागलवाडी का विरेन्द्र नामक व्यक्ती, ग्राम तलुन का राहुल व अनिल जाधव नामक व्यक्तीयों को अनिल डावर निवासी छोटा जुलवानिया के साथ ए0बी0रोड0 पिपलधार सेंधवा में दारू की दुकान पर एक साथ देखने की सूचना मिली थी, जिनकी तलाश इनके निवास स्थान पर करते उक्त आरोपी दिनांक 24.03.2022 से अपने घर नही आये थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल, अनिल जाधव तथा आरोपी विरेन्द्र की तलाश शुरू की,तथा चारो संदिग्धो को मुखबिर सूचना व तकनीकि सहायता से अलग अलग स्थानो से पकडा गया । चारो आरोपीगणों से प्रथक प्रथक प्रारंभीक पुछताछ में आरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया। तथा बताया कि वीरेन्द्र पाटील के माध्यम से आरोपी राहुल व अनिल जाधव को सेंधवा बुलाकर अनिल डावर ने वरला रोड पर बैठने वाले पल्ली वालो को लूटने का प्लानिंग की थी जिसके लिए उक्त चारो आरोपीयो ने उक्त लूट की घटना को अंजाम देने के लिए ग्राम निवाली से दिनांक 23.03.2022 को एक सूपर स्पलेण्डर मोटर साईकल क्र एम.पी.46 एम.सी. 0901 चोरी की तथा दिनांक 25.03.2022 को सुबह आरोपी अनिल डावर ने अपने पास रखी देशी पिस्टल मय एक कारतुस के अनिल जाधव निवासी तलुन को दी तथा अन्य तीन आरोपरीयो ने चोरी की मो.सा. से फरियादी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया । पकडे गये आरोपी अनिल पिता छतरसिंह डावर जाति बारेला उम्र 26 वर्ष निवासी छोटा जुलवानिया की निशादेही से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल मय कारतुस व नगदी 10 हजार रूपये पीपलधार ए0बी0रोड पुलिया के नीचे गाड कर रखे थे जप्त किये गये, आरोपी राहुल सोलंकी पिता धुलिया जाति मानकर उम्र 24 वर्ष निवासी तलुन थाना कोतवाली बडवानी की निशादेही से घटना में प्रयुक्त निवाली से चुराई हिरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर मो0सा0 आंछली जगल, नगदी 20 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त चाकु व घटना वक्त पहनी निले रंग की चौकडीदार शर्ट उसके घर ग्राम तलुन से जप्त की गई है। इसी प्रकार आरोपी वीरेन्द्र उर्फ वीरू पिता तुकराम देवरे जाति पाटील उम्र 27 वर्ष निवासी नागलवाडी की निशादेही से जिस मो0सा0 से निवाली चोरी करने गये वह मो0सा0, नगदी 20 रूपये तथा घटना वक्त पहनी काले कलर की जेकेट को जप्त किया गया। इसी प्रकार आरोपी अनिल पिता काशीराम जाधव जाति बारेला उम्र 30 वर्ष निवासी तलुन की निशादेही से नगदी 30 हजार रूपये, एक बैग व आधार कार्ड जप्त किया गया है। इस प्रकार गिर0शुदा आरोपीगणों से प्रथक प्रथक 80 हजार रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त सामग्री जप्त की गई। वर्तमान में आरोपीगणों से पुछताछ की जा रही है, जिन्हे समयावधी में माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
विशेष भुमिका- कार्य0 निरीक्षक विकास कपीस थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, उनि श्रीराम मण्डलोई, कार्य0सउनि संजय पांण्डेय, कार्य0सउनि दीपक ठाकुर, कार्य0सउनि अशोक यादव, कार्य0सउनि चंद्रशेखर पाटीदार, कार्य0प्र0आर0 360 रितेश वागीला, कार्य0प्र0आर0 89 ईश्वरसिंह, कार्य0प्र0आर0 451 बलिराम, आरक्षक 637 समरथ राठोड, आरक्षक विजय, आरक्षक चालक 194 अलकेश, प्र0आर0 राकेश पाटीदार थाना नागलवाडी तथा तकनिकी टीम बडवानी के आर0 अरूण, आरक्षक मडीया का सरहानिय योगदान रहा है। पुलिस टीम को पुरूस्क्रत करने की घोषणा की जाती है।
(दीपक कुमार शुक्ला)
पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी