नागलवाड़ी में अनुभवी ड्राइवर ही ले जा पाएंगे वाहन शिखर पर

आज दिनांक 19/04/22 का भीलट देव मंदिर नागलवाड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर मंदिर मैं बैठक ली गई जिसमे SDM राजपुर श्री वीर सिंह चौहान मनोहर सिंह बारिया SDOP सेधवा महेश सोलंकी तहसीलदार राजपुर थाना प्रभारी नागलवाड़ी विनोद सिंह बघेल दिनेश यादव अध्यक्ष मंदिर समिति श्री बजरंग गोयल सचिव मंदिर समिति एवं अन्य सदस्य ट्रस्टी संतोष भायल आदि उपस्थित हुए
बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिया गया
1. वाहनों की चेकिंग और रोकने हेतु गार्डन के पास अस्थाई बैरिगेट्स एवं पुलिस एवं ट्रस्टी के कर्मचारी की तैनाती ।
2 . पिकअप वाहन , ट्रेक्टर , आयसर एवं सी . एन . जी . वाहनों पर प्रतिबन्ध ।
3 . प्रायवेट वाहनो को क्षमता से अधिक सवारी ले जाने पर रोक । 4 . अनुभवी चालको को ही शिखरधाम तक वाहन ले जाने की अनुमती दी जावे ।
5 . खतरनाक घाट वाले स्थानों पर यातायात साईन बोर्ड लगवाये जाये ।
6.खतरनाक घाट क्षेत्र में रोड के किनारे 2 घाट क्षेत्र पर मजबुत रेलिंग की सुविधा हो ।
7 . पुराने व जर्जर वाहनो को ऊपर तक नहीं आने दिया जाये ।
8. भारी वाहन , सी . एन.जी. चलित वाहनों पर प्रतिबंध हेतु गार्डन के पास साईन बोर्ड लगाया जाये

नागलवाड़ी शिखर धाम घाट मार्ग में निरीक्षण करते हुए एसडीएम एसडीओपी तहसीलदार थाना प्रभारी मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश जी यादव एवं सभी सदस्य
जहां पर पिकअप रिवर्स हो गई थी उसी स्थान पर मोइना और बेरी गेट लगाने की जानकारी साझा की