कांग्रेस ने बनाई समिति

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार अपने राजनीतिक विरोधियों विशेषकर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूटे प्रकरणों में फँसा कर कार्यवाही की जा रही है. ऐसे सभी मामलों में विधिक कार्यवाही एवं राजनीतिक स्तर पर संघर्ष करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी के अध्यक्षता में प्रशासनिक अत्याचार प्रतिरोध समिति का गठन किया जा रहा है. इस समिति में निम्नांकित सदस्य मनोनीत की जाते हैं –

• स्वालियर धम्बल संभाग श्री राजेंद्र भारती, पूर्व विधायक

भोपाल संभाग श्री आरिफ मसूद, विधायक

इंदौर संभाग श्री बाला बच्चन, पूर्व विधायक एवं श्री के के मिश्रा, प्रवक्ता, पीसीसी

उज्जैन संभाग श्री रामलाल मालवीय, विधायक सागर संभाग श्री प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक एवं श्री अरुणोदय चौबे, पूर्व विधायक .

• जबलपुर संभाग श्री विनय सक्सेना, विधायक रीवा संभाग श्री राजमणि पटेल, राज्यसभा सांसद

.

सभी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों से यह अपेक्षा है कि वे अपने जिले में दर्ज किए गए ऐसे सभी प्रकरणों की सूची एवं संबंधित दस्तावेज श्री दिग्विजय सिंह जी अथवा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में श्री जे. पी धनोपिया, महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस के पास जमा करा सकते हैं.