अभ्यर्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

पुलिस विभाग की भर्ती में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
बड़वानी 03 अप्रैल 2022/पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती हेतु जिन अभ्यार्थियों द्वारा लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई है। उन्हे खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक, जिले के महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी, जनजाति कार्य विभाग एवं शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालय के पीटीआई, एवं युवा समन्वयकों द्वारा जिले के महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में शारीरिक दक्षता हेतु प्रशिक्षण दिया जावेगा ।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उक्त व्यवस्था जिले के समस्त विकासखण्डों में निम्नानुसार प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। विकासखण्ड बड़वानी का प्रशिक्षण शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में दिया जायेगा। जिसके लिए श्रीमती रेखा बिसेन मोबाईल नंबर 9713335215, श्री मुकुंद यादव मोबाईल नंबर 9893008224, श्री इन्द्रकुमार यादव मोबाईल नंबर 9407133550, श्रीमती मणी मण्डलोई मोबाईल नंबर 9302082588, श्री राजेन्द्र बघेल मोबाईल नंबर 9755317069 नियुक्त किये गये है। इसी प्रकार विकासखण्ड पाटी का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पाटी में दिया जायेगा। जिसके लिए श्री जाकिर खान मोबाईल नंबर 975225839, श्री संतोष देशमुख मोबाईल नंबर 999388181, श्रीमती ललीता रोकड़े मोबाईल नंबर 7289251144 नियुक्त किये गये है।
वही विकासखण्ड राजपुर का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय राजपुर में दिया जायेगा। जिसके लिए श्री भगवान चैहान मोबाईल नंबर 9009331319, श्री दिलीप शर्मा मोबाईल नंबर 9928481585, श्री शिवकुमार तोमर मोबाईल नंबर 9630990890 नियुक्त किये गये है। विकासखण्ड ठीकरी का प्रशिक्षण शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजड़ में दिया जायेगा। जिसके लिए श्री राकेश पाटीदार मोबाईल नंबर 9669742457, श्री दामोदर मुकाती मोबाईल नंबर 9755278853, श्री जितेन्द्र राठौड मोबाईल नंबर 8085908848 नियुक्त किये गये है।
वही विकासखण्ड सेध्ंावा का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में दिया जायेगा। जिसके लिए श्री फूलसिंग सोंलकी मोबाईल नंबर 9926953605, श्री सुरेश जमरे मोबाईल नंबर 6264407558, कुमारी वैष्णवी भावसार मोबाईल नंबर 8989811058 नियुक्त किये गये है। विकासखण्ड निवाली का प्रशिक्षण खेल परिसर निवाली में दिया जायेगा। जिसके लिए श्री संजय चैधरी मोबाईल नंबर 7049081885, श्री जगदीश पाटील मोबाईल नंबर 9424575296, सुश्री लता वर्मा मोबाईल नंबर 9131273985 नियुक्त किये गये है। वही विकासखण्ड पानसेमल का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पानसेमल में दिया जायेगा। जिसके लिए श्री संजय सिंगोड़े मोबाईल नंबर 9424069788, श्री अनवर खान मोबाईल नंबर 9977745797, श्री पंडित राज मौरे मोबाईल नंबर 7089842995 नियुक्त किये गये है।
उल्लेखनीय है कि चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी नही रहती है। जिससे शारीरिक परीक्षा के दौरान अभ्यार्थीयों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है । अतः जिले के अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक प्रवीणता परीक्षा हेतु नियमों की जानकारी देने एवं दक्षता विकसित करने के उददेश्य से यह व्यवस्था की गई है ।