भारत माता के नारों से जय जय कार से गूंजा शहर

भारत माता के जयकारों से गूंजा नगर
निवाली नगर के वीर सपूत विजय राठौड़ भारतीय सेना से रिटायर होकर आज अपने ग्रह नगर निवाली पहुंचे जहां नगर वासियों के द्वारा उनका पुरजोर स्वागत किया व वाहन में बैठा कर नगर के मुख्य मार्गो पर यात्रा निकाली गई जिसका प्रत्येक समाज और संगठन के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया विजय राठौड़ ने अपने 19 वर्ष के कार्यकाल में सात जगह पोस्टिंग हुई जिसमें पहली पोस्टिंग उधमपुर ,दूसरी बिनागुड़ी ,तीसरी लेह लद्दाख, चौथी महू ,पांचवी राजौरी ,छटी जालंधर, सातवी भोपाल जैसे स्थानों पर सेवाए दी यात्रा में सेकड़ो की संख्या में महिला पुरुष सहित बच्चे शामिल रहे