संगठन ने किया स्वागत

मनावर से छ दिवसीय प्रांतिय शौर्य प्रशिक्षण से लौटी दुर्गा वाहिनी की दिदिया बस स्टैंड पर संगठन ने किया स्वागत।

पानसेमल । मनावर जिला धार में आयोजित 6 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से लौटी दुर्गा वाहिनी की दीदियों का तिलक व पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया। नगर आगमन पर दुर्गा वाहिनी की दीदियों द्वारा भारत माता की जय, जय अंबे जय दुर्गे, वंदे मातरम व जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए । प्रांतिय वर्ग में दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका दीक्षा शुक्ला सहित कुल छः दीदियां शामिल हुई थी। सह संयोजिका दीक्षा शुक्ला ने कहा दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण में बहुत ही अच्छा अनुभव रहा । वर्ग में हमें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत सुरक्षात्मक रहने की विद्या सिखाई गई । बौद्धिक क्षमता का विकास भी किया गया । इस दौरान मातृ शक्ति प्रखंड संयोजिका रंजना कुश चौहान, विहिप जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, विहिप जिला मंत्री रविंद्र मराठे, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, महेश गोले, दत्तात्रेय देवरे, माताए एवं बहने मौजूद रही।