निजी संस्था नॉलेज रेन स्कूल में हुआ 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण

पानसेमल :- जलगोंन रोड पर स्थित निजी शैक्षणिक
संस्था नॉलेज रेन हाईस्कूल में आज 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हुआ । जिसमें 60 बच्चों का टीकाकरण किया जाना हैं , जिन्हें कार्गो वेक्सिनेशन लगाई जा रही हैं । संस्था के प्राचार्य सुनील वर्मा ने बताया कि अब तक 38 बच्चों का टीकाकरण हो गया हैं और सभी बच्चों का टीकाकरण जल्द ही कर लिया जायेगा , अब टीकाकरण के बाद बच्चे ज्यादा सुरक्षित रहेंगे , टीकाकरण के समय स्वास्थ्य विभाग से कल्पना शर्मा , आशा कार्यकर्ता सुमित्रा चौहान एवं प्राचार्य सुनील वर्मा ,कमलेश पाटिल बच्चे व पालक उपस्थित रहे।