साहू को तीसरी बार मिली जिम्मेदारी

साहू बने तीसरी बार जिला युवा साहू समाज संगठन के बडवानी जिला अध्यक्ष* 💐💐💐💐💐

जुलवानिया बैठक……. साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती के अवसर पर बुधवार रात को स्थानीय साहू समाज मांगलिक भवन परिसर में साहू समाज की बैठक आयोजित की गई आयोजित जिला साहू समाज बड़वानी की बैठक में *तीसरी बार सर्व सहमति से निर्विरोध रूप से जिला युवा साहू समाज संगठन जिला अध्यक्ष के रूप में अखिलेश साहू को चुना गया* बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है कि जिला युवा साहू समाज संगठन के मीडिया प्रभारी संदीप साहू ने बताया कि *आगामी 28 मार्च 2022 सोमवार को* मां कर्मा देवी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी मां कर्मा देवी का चल समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर जिला तैलिक साहू समाज बड़वानी के संरक्षक वरिष्ठ श्री राधेश्याम जी साहू, जिला अध्यक्ष श्री छोटेलाल जी साहू जिला महासचिव राजेंद्र कुमार साहू जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार साहू, भिकारीलाल जी साहू, सुनील जी साहू, श्री कृष्णा साहू, नवनीत साहू प्रमोद साहू सौरभ साहू, अक्षय साहू ,हरीश साहू ,शुभम साहू गणेश साहू, राहुल साहू , अर्पित साहू, धमेंद्र साहू रितिक साहू ,गौरव साहू विशाल साहू, अंकुश साहू निखिल साहू सहित साहू समाज के कार्यकर्ता मौजूद थे