जिले में भी 23 से प्रारंभ होगा 12 से 14 वर्ष के बच्चो का कोरोना वैक्सीनेशन

जिले के 305 शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थानो एवं स्वास्थ्य केन्द्रो पर लगाई जायेगी वैक्सीन
बड़वानी

जिले में भी 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चो को कोविड वैक्सीनेशन लगाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत 23 तारीख को जिले के 305 शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थानो एवं स्वास्थ्य केन्द्रो पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत जिले में 65 हजार बच्चो को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 23 मार्च को इन केन्द्रो पर 24 हजार 500 बच्चो को वैक्सीनेशन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. मनोज खन्ना को निर्देशित किया है कि वे 23 मार्च से प्रारंभ हो रहे इस वैक्सीनेशन की समुचित व्यवस्था 1 दिन पूर्व ही पूर्ण कर ले। जिससे उस दिन किसी भी बच्चे को परेशान न होना पड़े ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. मनोज खन्ना ने बताया कि इस वैक्सीनेशन अभियान के तहत बच्चो को नई वैक्सीन कोर्बेवैक्स का 0.5 एमएल डोज दिया जायेगा और इसका बुस्टर डोज 28 दिन बाद लगाया जायेगा । टीका लगवाने के बाद बच्चो को आधा घण्टा केन्द्र पर ही रोका जायेगा ।
इन स्थानो पर होगा वैक्सीनेशन शिविर
पीजी कालोज बड़वानी, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी बड़वानी एवं 3 चलित मोबाइल टीम के माध्यम से, कन्या मीडिल स्कूल पाटी, मीडिल स्कूल नेवा, पोसपुर, खाजपुर, सावरियापानी, देरवालिया, अजराड़ा, ओसाड़ा, पलवट, वलन, बुदी, पिपरकुण्ड, वन, चिचवान्या, शिवनी, देवगढ़, बोकराटा, कुम्भखेत, अबोधगढ़, प्राथमिक विद्यालय गोलपाटीवाडी, मीडिल स्कूल डोगरगाॅव, पोखल्या, चिकलकुआवाड़ी, झामर, गंधावल, रोसमाल, ठान, ठेंग्चा, जूनाझिरा, पखाल्या, सिन्धीखोदरी, कलमीझवर, गारा, गुड़ी, लिम्बी, चैरवी, रोसर, बोरखेड़ी, घाटाबारा, वेरवाड़ा, नलती, कन्या मीडिल स्कूल सिलावद, मीडिल स्कूल ( नवाडी फल्या ) सिलावद, अम्बापानी, तांगड़ा, पांचपुला दक्षिण, तलुन, बोरलाय, धनोरा, सजवानी, पांचपुला उत्तर, वारलियापानी, रसगाॅव, कैली, मेणीमाता, अम्बापानी, चिखल्या, उमेदड़ा, गोलबावड़ी, रातड़ियामाल, बंधान, भीलखेड़ा, कसरावद, तलवाड़ाबुजुर्ग, बालकुआ, धाबाबावड़ी, कठौरा, कल्याणपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलावद, पीएससी भवती एवं तलवाड़ाबुजुर्ग, मेणीमाता, कन्या मीडिल स्कूल राजपुर, बालक मीडिल स्कूल राजपुर, कन्या शिक्षा परिसर राजपुर, मीडिल स्कूल कासेंल, खड़कल, पिपरीबुजुर्ग, सिनगुन, सिवई, भागसुर, साली, उॅची, लिम्बई, इन्द्रपुर, रेल्वाबुजुर्ग, जलगोन, रणगाॅवरोड, हलदड, चितावल, मोयदा, जाहूर, जुलवानिया, खजूरी, रूई, सांगवीठान, ठान, बघाड़, नांदेड़, सालीकला, नागलवाडी, घुसगाॅव, बालसमूंद, भौरवाड़ा, बोबलवाड़ी, गव्हा, ओझर, पान्वा, टाकली, टेमला, बोराली, एकलबारा, जलखेड़ा, मौजालीखुर्द, पलसूद, बिल्वानी, दानोद, चितरिया, मटली, मण्डवाड़ी, उपला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर, पीएससी उपला, नागलवाड़ी, ओझर, पलसूद, जुलवानिया, ठीकरी, अंजड़, दवाना, तलवाड़ाडेब, बरूफाटक, उचावद, ब्राहम्णगाॅव, प्राथमिक शाला खुरमपुरा, अभाली, घटवा, जरवाह, सेगवाल, कन्या प्राथमिक स्कूल ठीकरी, बालक प्राथमिक शाला ठीकरी, बेड़ीपुरा (बरूफाटक), डांगरीपुरा, मंदरान्या, टेमला, कालापानी, रूपखेड़ा, दवाना, मेहगाॅवडेब, हतौला, विश्वनाथखेड़ा, दवाना, मण्डवाड़ा, सुराना, कोयड़िया, चिचली, केरवा, दाबड़, कुआ, देवला, काकरिया, बडदा, गोलाटा, झोलपिपरी, चकेरी, मोहीपुरा, पिछोला, बावड़िया, पान्या, पिपल्याडेब, तलवाड़ाडेब, भमोरी, बिल्वारोड़, साकड़, बड़गाॅव, बजट्टा, बिल्वाडेब, उचावद, कन्या प्राथमिक शाला अंजड, प्राथमिक स्कूल नम्बर-1 एवं नम्बर-2 अंजड़, बालक मीडिल स्कूल अंजड़, मीडिल स्कूल नम्बर – 2 अंजड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठीकरी, सिविल अस्पताल अंजड, पीएससी बरूफाटक, दवाना, तलवाड़ाडेब, मीडिल स्कूल कोलकी, थीगली, पिपल्यागोई, कालापाट, बैलघाट, चिचमली, दुगानी, कड़ाईपानी, धावड़ी, पाड़छा, टपकला, मोरदड़, चिखली, अम्बावतार, जामटी, अजगरिया, डोकल्यापानी, गैरूघाटी, कलालदा, मदिल, लवानी, वरला, बड़ियापानी, बाखर्ली, बालक मीडिल स्कूल नम्बर-1 सेध्ंावा, नम्बर -3 सेध्ंावा, नम्बर – 4 सेंधवा, दावलबेडी, बालक नम्बर-2 सेंधवा, सिविल अस्पताल सेंधवा, पीएससी वरला, बलवाड़ी, झोपाली, चाचरिया, बाबदड़, धवली, धनोरा, मीडिल स्कूल सिदड़ी, वझर, मंसूर, सुलगाव, निवालीखुर्द, सलुन, गुमड़ियाबुजुर्ग, फुलज्वारी, कुसमिया, डोगल्यापानी, घोडल्यापानी, जामनिया, तलाव, निवाली, वाजपई प्रायवेट स्कूल निवाली, गुरूकुल पब्लिक स्कूल निवाली, मीडिल स्कूल कानपूरी, गवाड़ी, भैसदड़, जामनियाएबी, सेंगवी, कुंजरी, मोगरीखेड़ा, चाटली, साकड़, राई, मोरगून, भूरापानी, भुलगाॅव, पिपलधार, बड़गाॅव, भंगीदड़, दिवान्या, दोदवाड़ा, वासवी, सिलदड, जोगवाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाली, पीएससी जोगवाड़ा, चाटली, मीडिल स्कूल बहेड़िया, भातकी, भंगड़िया फल्या भातकी, बंधाराखुर्द, देवधर, जेतपुरा, कालाअम्बा, बालक मीडिल स्कूल खेतिया, कन्या मीडिल स्कूल खेतिया, हरनिया, मालकातर, मांडवी, सकरालीबुजुर्ग, सकरालीखुर्द, शिवनीपावडा, बंधाराबुजुर्ग, मोहल्यापानी, नंदवान्या, रायचुल, भडभड़ा, घट्टिया, मनकुई, राईखेड, साॅपखेड़की, खडीखम्ब, नांदियाबड़, पाडल्या, वांगरा, बायगौर, धावड़ी, संत अगस्टिन प्रायवेट स्कूल पानसेमल, सरस्वती शिशु मंदिर पानसेमल, नालेज रैन स्कूल पानसेमल, गुरूकुल पब्लिक स्कूल खेतिया, शांदीपनी पब्लिक स्कूल खेतिया में वैक्सीनेशन केन्द्र बनाये गये है, जहाॅ पर 23 मार्च को 12 से 14 वर्ष तक के बच्चो का वैक्सीनेशन किया जायेगा ।