,, पेङ पर फांसी के फंदे पर झूला मिला युवक , कारण अज्ञात,,
अजय बैरागी
धनोरा – ग्राम कुमठाना की घटना ।चाचरीया चौकी के एएसआई जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह 10 बजे मृतक युवक के पिता परसराम खरते ने रिपोर्ट दर्ज कराई ,कि उसका लङका संजय पिता परसराम खरते उम्र 18 वर्ष निवासी पठान फलया ग्राम कुमठाना महाराष्ट्र के लासुर मैं कक्षा 10 वी मैं पङ रहा था ।वही तीन महीने से वह घर पर आकर खेती का काम संभाल रहा था ।वही गुरुवार रात 10 बजे ग्राम में ही होली दहन कार्यक्रम देखने गया था ।वही शुक्रवार सुबह 5 के करीब घर के पास में रहने वाली महिला शोच करने जा रही थी तो उसने पेङ पर संजय को फांसी पर लटका हुआ देखा और आसपास के लोगों को आवाज लगाकर बुलाया ,वही पुलिस को सुचना दी , पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से पोस्ट मार्टम करने के बाद लाश परिजनो के सुपुर्द की । एएसआई जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया और जांच चल रही है ।