सिमरोल पुलिस की बड़ी कामयाबी लाखों रुपए के सोने पर हाथ मारने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

थाना सिमरोल जिला इन्दौर अपराध क्रमांक 75/22 धारा 379 भादवि
1. पुलिस थाना सिमरोल इंदौर (ग्रामीण) क्षेत्रान्तर्गत घटित सोने के आभुषण की चोरी की घटना से संबंधित सनसनीखेज मामले का खुलासा ।
2. प्रकरण में शातिर कुख्यात आरोपी अकरम खान, आमीन खान, कमल सोंलकी को गिरफ्तार कर घटना में चोरी गये सोने के आभुषण तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन विटारा ब्रेजा कार की जप्ती|
3. प्रकरण में आरोपीगण द्वारा दिनांक 18.02.2022 को शनि मंदीर के पास ऋषि ढाबा इंदौर/बडवाह रोड पर यात्री बस से बडनगर के व्यापारी मुदित जैन का 1426 ग्राम सोने के आभुषण किमती करीबन 75,00,000 लाख रुपये से भरा बैग चोरी किया था।
4. गिरफ्तारशुदा आरोपीगण थाना मनावर, थाना धरमपुरी जिला धार क्षेत्र के ग्राम कंजर खेरवा, लुनेरा बुजुर्ग तथा ग्राम दुधिया थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर के शातिर बदमाश है, जो देश के विभिन्न क्षेत्रो में बस, कार एवं शादी-विवाह समारोह में सोने चाँदी से भरे बैग चोरी करने में कुख्यात है।
5. गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से पूछताछ में जिला इन्दौर अन्य जगह की बड़ी वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है।
दिनांक 18.02.2022 को ग्राम बाईग्राम में शनि मंदिर के पास ऋषि ढाबा पर खडी लाली कम्पनी की बस क्रमांक MP09FA-5312 से अज्ञात तीन आरोपीयो द्वारा बडनगर उज्जैन के स्वर्ण व्यापारी मुदित जैन का सोने के आभुषणो से भरा बैग चोरी कर लिया गया था। फरियादी मुदित जैन की रिपोर्ट पर थाना सिमरोल पर अपराध क्रमांक 75/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले के गंभीर व सनसनीखेज होने से प्रकरण के अज्ञात आरोपीयो तथा चोरी गये मश्रुका की बरामदगी हेतु श्री राकेश गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर (ग्रामीण) जोन , श्री चन्द्रशेखर सोलंकी उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर (ग्रामीण) रेंज के निर्देशन एवं श्री भगवत सिंह विरदे पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (ग्रामीण) मार्गदर्शन के आधार पर श्री अजय वाजपेयी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नगरीय पुलिस इंदौर के नेतृत्व में गठित टीम उपनिरीक्षक अनिल चाकरे , प्र.आर. 2418 मुकेश नागर, प्र.आर. 2190 योगेश रघुवंशी द्वारा थाना प्रभारी सिमरोल श्री धमेन्द्र शिवहरे के हमराह होकर सतत् मेहनत व लगन से विवेचना की गई।
विवेचना के दौरान सराफा बाजार खण्डवा, बस स्टेण्ड खण्डवा, देशगाँव, सनावद, बडवाह एवं चोरल घाट में लगे करीबन 100 विभिन्न सी.सी.टी.व्ही केमरो को बारीकी से चेक किया गया तथा थाना सिमरोल पर पूर्व में घटित अपराधो एवं गिरफ्तार हूये आरोपीयो की जानकारी मुखबिरो के माध्यमो से प्राप्त कर पतारसी की गई । इसके उपरांत मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 10.03.2022 को गाजिन्दा रोड़ पर हनुमान मंदिर के पास एक सिल्वर कलर की विटारा ब्रीजा कार में बैठे 3 सन्देहीयो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपने नाम 1. अकरम खान पिता हसन खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम दुधिया थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर हाल ग्राम लुनेरा थाना धरमपुरी जिला धार 2. आमीन खान पिता हबीब खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम नयाखेडा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर 3. कमल सोंलकी पिता प्यारसिंह सोंलकी जाति भीलाला उम्र 29 साल निवासी ग्राम कलमपुरा थाना धरमपुरी जिला धार बताये । संदेहियो से बारीकी से पूछताछ करने पर दिनांक 18.02.2022 को ऋषि ढाबा पर बस से सोने के आभूषणो से भरे बैग को चोरी करना स्वीकार किया गया जिस पर आरोपीगणो से 1426 ग्राम सोने के आभुषण तथा घटना में प्रयुक्त कार विटारा ब्रेजा (सिल्वर कलर) क्रमांक MP09WJ2723 की कार किमती 12 लाख रुपये की जप्त की गई है । आरोपीगण शातिर बदमाश है जो अपनी अन्य साथीयो के साथ कार, बस एवं शादी विवाह में सोने के आभुषणो से भरे बैग चोरी करने के आदतन है । आरोपीगणो से पूछताछ में इन्दौर जिले तथा आसपास के जिले तथा अन्य में प्रदेशो की चोरी की बड़ी घटनाओ का खुलासा होने की सम्भावना है।
प्रकरण मे आरोपीगण अकरम खान एवं आमीन खान ने स्वर्ण व्यापारी मुदित जैन का खण्डवा से लाली कम्पनी बस क्रमांक MP09FA-5312 में बैठकर तथा आरोपी कार चालक कमल सोंलकी ने विटारा ब्रीजा कार से खण्डवा से ऋषि ढाबा तक पीछा किया था तथा ऋषि ढाबा पर फरियादी मुदित जैन के बस से नीचे चाय, पानी के लिये उतरने पर तत्काल मौका पाकर चोरी की वारदात को शातिर तरीके से अंजाम दिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे, कार्य. उपनिरीक्षक अनिल चाकरे , सउनि. संजीव तिवारी, प्र.आर. 2418 मुकेश नागर, प्र.आर. 2190 योगेश रघुवंशी, आरक्षक 3753 रितेश परमार, आरक्षक 3485 कमल रावत ,आरक्षक 1310 सुमित साईबर सेल आरक्षक रवि तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है । मामले में सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने तथा माल बरामद करने में सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (ग्रामीण) के द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।