युवा नेता के इस्तीफे की बात आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज

समर खान जो कि एक जाना माना युवा चेहरा है जो कांग्रेस की राजनीति में उभर के आया था जिसने आज सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफा की घोषणा की जिससे राजनीति में उथल पुथल हो गई उन्होंने अपने जारी मेसेज में लिखा है कि….

आज सेंधवा नगर पालिका उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की निष्क्रियता को देखते हुए में समर खान वर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सेंधवा अपने शहर कांग्रेस पद से इस्तीफा देता हूं*

*मेरे कार्यकाल में मैने सेंधवा शहर में कांग्रेस पार्टी को जिंदा रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किए लेकिन ऊपरी स्तर से कोई सहयोग नही मिलने की वजह से में मेरे पद से मेरी स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहा हु*

*कृपयाकर मेरे इस्तीफे को स्वीकार करे*

🙏🙏🙏

*प्रतिलिपि*
👇👇👇👇

ग्यारसीलाल रावत विधायक सेंधवा*

वीरेंद्र दरबार  जिला कांग्रेस अध्यक्ष बड़वानी
राजेन्द्र गाडवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेंधवा

समर खान पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 03 जोगवाड़ा रोड़ सेंधवा