बड़वानी
/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने रविवार को बड़वानी नगर पालिका में रिक्त पार्षद पद हेतु हो रहे मतदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने वार्ड क्रमांक 13 में बनाये गये मतदान केन्द्र पर पहुंचकर उसके चारों तरफ घूमकर जहां की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही पुलिस पदाधिकारियों एवं मतदान दल के सदस्यों से भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने पोलिंग एजेंट से भी चर्चा कर उन्हे आवश्यक निर्देश दिये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर ने भी बड़वानी एवं अंजड़ नगर निकाय में रिक्त वार्ड पार्षद के हो रहे मतदान का निरीक्षण किया। साथ ही मतदान कर्मियों से जानकारी प्राप्त कर, आवश्यक निर्देश दिये।
दोपहर 3 बजे तक हो चुका था 58 प्रतिशत से अधिक मतदान
जिले के चार नगर निकाय बड़वानी, सेंधवा, अंजड़ एवं खेतिया में रिक्त वार्ड पार्षद के 7 पदों हेतु रविवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। दोपहर 3 बजे तक जिले में औसत रूप से 58.47 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वही लोगों का सतत् मतदान हेतु आने का क्रम जारी था।
ज्ञातव्य है कि जिले में पार्षद पद के 7 पद रिक्त है, जिसमें से 1 पद हेतु निर्विरोध स्थिति बनने से रविवार को शेष 6 रिक्त स्थान के लिए मतदान हुआ । इसके लिए जिले के विभिन्न वार्डो में कुल 10 मतदान केन्द्र बनाये गये थे।