जनजाति बन्धुओ को मुक्त करवाया

लोकसभा क्षेत्र के जनजातीय भाइयों को कर्नाटक के दबंगों द्वारा अगवा किए जाने की जानकारी वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल को दी गई थी । सूचना मिलते ही सांसद जी ने तत्काल बड़वानी जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत करवा कर तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था । आज माननीय सांसद जी के प्रयास व कर्नाटक प्रशासन एवं बड़वानी जिला प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र के बंधक जनजाति भाइयों को दबंगों से मुक्त करवाकर एवं दबंगों पर कार्यवाही करते हुए आज सभी भाई बड़वानी सकुशल लौट आए ।