राजपुर के सरिया व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर लाखों का सरिया ले जाने वाले आरोपी राजेश राजपूत एवं हरिओम गुर्जर पर एसपी बड़वानी ने किया प्रत्येक पर 2500–2500रुपए का इनाम घोषित
पिछले वर्ष दिसंबर माह में राजपुर के सरिया व्यापारी के पास व्यापारी बनकर आए आरोपी *राजेश पिता लखन सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी खोकरिया आशापुर थाना हरसूद जिला खंडवा एवं हरि ओम पिता घासीराम गुर्जर उम्र 40 साल निवासी भेसवा थाना जावर खंडवा* अपने अन्य दो साथियों के साथ के राजपुर सरिया व्यापारी के यहां आया था एवं स्वयं को बडा कांटेक्टर बता कर करीब डेढ़ लाख रुपए का सरिया राजपुर के सरिया व्यापारी से लेकर फरार हो गया था जिसमें पुलिस ने जांच उपरांत चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 406 420 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया था जिसमें से दो आरोपी हरप्रीत सिंह एवं महेश सावनेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था एवं प्रकरण में राजेश राजपूत एवं हरिओम गुर्जर फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने प्रत्येक के लिए ₹2500रुपए का इनाम घोषित किया है सूचना देने वाले का नाम पूर्णता गोपनीय रखा जाएगा टीआई राजेश यादव ने बताया कि फरार आरोपियों की संपत्ति की जानकारी ली जा रही है जो इनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।