नगरपालिका सेंधवा के चार वार्डों में होने वाले उपचुनाव को लेकर अंतिम दिन कांग्रेस के चारो उम्मीदवारों ने एक साथ अपना नामंकन पर्चा दाखिल किया। जिला प्रवक्ता रवि अर्से ने बताया कि वार्ड नंबर 09 से सुमन जगदीश अर्से ,वार्ड नंबर 20 से अमित मोहनलाल गुर्जर वार्ड, नंबर 13 से रेखा वर्मा ,वार्ड नंबर 23 से विमल सोलंकी ने विधायक ग्यारसी लाल रावत की मौजूदगी में अपना पर्चा भरा। विधायक ग्यारसी लाल रावत ने कहा चारो उम्मीदवार दमदारी चुनाव लड़ेगे शहर में चारो तरफ गंदगी फेली हे वार्डो में नालिया भी साफ नहीं हो रही है इसका जवाब इन चार वार्डो का मतदाता हमारे चारो उमीदवार को जीता कर देगा। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष राजेंद्र मोतियानी,ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गाड़वे,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कलीम बाबा,शहर अध्यक्ष समर खान, नपा प्रतिपक्ष प्रिंस शर्मा,यूथ कॉन्ग्रेस विधानसभा अध्यक्ष यश ठक्कर, एडवोकेट विमला शर्मा,महिला ब्लॉक अध्यक्ष उषा सैनी, पार्षद वाली शेख, इकबाल भाई, पूर्व पार्षद कय्यूम पेंटर,इशरत पठान,विजय पाठक , प्रशांत सेन, गोविंद कुशवाह,सार्थक तिवारी,अभय सिंगोरिया, सतबीर भाटिया, चेतन शर्मा मौजूद थे।