भीषण सड़क हादसा

जुलवानिया

कार- बाईक की टक्कर में दो घायल
जुलवानिया 15 फरवरी। यहां से करीब एक किलोमीटर दूर आगरा मुंबई हाईवे पर आज दोपहर करीब बारह बजे अगलगांव फाटे पर निहाली से जुलवानिया की ओर जा रहे बाईक सवार को उज्जैन से शाहदा जा रही कार ने टक्कर मार दी ।जिसे बचाने के प्रयास में कार भी पलट गई । बाइक सवार किशन सोलंकी पुत्र लक्ष्मण सोलंकी उम्र 51 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है जबकि कार सवार का उपचार स्थानीय शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।