तेजी से आई गिरावट कोरोना कि रफ्तार धीमी होती जा रही

कोरोना के ताजे आंकड़ो के अनुसार केसेस में तेजी से गिरावट आई है परंतु बड़वानी जिले में लगातार कोरोना के मरीज निकलने का सिलसिला जारी है , आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 18 मरीजो मे कोरोना की पुष्टि हुई है,जिसमे विकासखण्ड वार मरीजो की स्थिति इस प्रकार है

बड़वानी 2
निवाली 5
पाटी 1
पानसेमल 1
सेंधवा 3
सिलावद 2
ठीकरी 4

इसके मुताबिक एक्टिव संख्या 200 के पार हो जाएगी,अब तक तीसरी लहर में 3 लोगो की मौत हो चुकी है,बीते 24 घण्टो में कुल 18 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई