भगवान आदिनाथ का मनाया मोक्ष कल्याणक

*84 फिट ऊंची प्रतिमा के हुए मस्तकाभिषेक*
*भगवान को चढ़ाया गया निर्वाण लाडू *
*आचार्य विभव सागर जी ससंघ पहुचे बावनगजा *
*शासन की गाइड लाइन का किया पालन *
बड़वानी (निप्र) दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र बावनगजा जी पर आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का निर्वाण कल्याणक मनाया गया।
मनीष जैन ने बताया कि इस वर्ष कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए वार्षिक मेला स्थगित कर दिया गया था उसी के पालन करते हुए केवल 5 लोगो को ही मस्तकाअभिषेक किये  भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य निमाड़ के सुप्रसिद्ध उद्योगपति और वरिष्ठ समाज सेवी शेखर पाटनी परिवार अंजड़ को प्राप्त हुआ , इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री विभव सागर जी ससंघ ने अपना सानिध्य प्रदान किया , इस वर्ष संस्था ने वार्षिक मेले पर भीड़ भाड़ इकट्ठा न हो इस कारण क्षेत्र का वार्षिक मेला स्थगित कर दिया था इस वजह से यात्रियों की संख्या भी कम ही रही सिर्फ आस पास के कुछ धर्मावलम्बी और समाजजन उपस्थित रहे कम लोगो मे भी उत्साह की कोई कमी नही थी धार्मिक भजन कमल जैन संगीतकार & पार्टी बड़वाह ने प्रस्तुत किये
निर्वाण लाड़ू चढ़ाते श्रावक और पाटनी परिवार, इस अवसर पर आचार्य श्री विभव सागर जी का भी कल मंगल प्रवेश हुआ , जिसमे क्षेत्र के ट्रस्टियो और संस्था के कर्मचारी और निमाड़ से राणापुर से पहुचे श्रावकों ने पाद प्रक्षालन , आरती उतार कर श्रीफल चढ़ाया और पूरे संघ से आशीर्वाद प्राप्त किया