कोरोना पीड़ित एक ओर महिला की मौत

घटे बढ़े आंकड़ो के साथ बड़वानी जिले में लगातार कोरोना के मरीज निकलने का सिलसिला जारी है , आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 84 मरीजो मे कोरोना की पुष्टि हुई है,जिसमे विकासखण्ड वार मरीजो की स्थिति इस प्रकार है

बड़वानी 15
पाटी 12
पानसेमल 8
राजपुर 17
सेंधवा 10
सिलावद 11
ठीकरी 8
अंजड़ 2
खेतिया 1
आज जिले में एक 55 वर्षीय पॉजिटिव महिला की मृत्यु हुई है.
इसके मुताबिक एक्टिव संख्या 600 के पार हो जाएगी

आज जिले में एक 55 वर्षीय पॉजिटिव महिला की मृत्यु हुई है. इसका हीमोग्लोबिन 2 पॉइंट से भी नीचे था. जिसके कारण इसका विगत 3 दिनों से उपचार चल रहा था एवं इसे तीन यूनिट रक्त भी दिया गया था. किंतु अत्यधिक रक्त की कमी होने के कारण इसे बचाया नहीं जा सका.