बडवानी
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये निर्देशों के तारतम्य में विभिन्न् एजेंसियों द्वारा सड़क पर अलग-अलग संकेत लगाने का कार्य शुरू किया गया
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में राष्ट्री य राजमार्ग (NH-3) पर खलघाट-सेंधवा टोलवेज प्रायवेट लिमिटेड द्वारा जगह-जगह पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर निर्धारित मानकों के अनुसार सड़क मार्ग पर खतरनाक मोड़, कट पाइंट, डिवाडरों व ब्लेंक स्पोटो को चिन्हित कर उन स्थाानों पर संकेत लगाने एवं स्पीड ब्रेकर व सफेद पटटी, रेडियम पटटी व प्रकाश की उचित व्यवस्था बनाने का काम विभिन्न सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है । साथ ही वालेचा बड़वानी-पलसूद-सेंधवा टोलवेज प्रायवेट लिमिटेड द्वारा भी जगह-जगह पर सड़क मार्ग के मानको के अनुसार सड़क मार्ग पर खतरनाक मोड़, कट पाइंट, डिवाडरों व ब्लेक स्पोटो को चिन्हित कर उन स्थानों पर दुर्घटना संकेतक, स्पीड ब्रेकर, सफेद पटटी, रेडियम पटटी, यातायात साईन बोर्ड लगाये जा रहे है जिसकी लगातार समीक्षा पुलिस अधीक्षक, बड़वानी द्वारा की जा रही है । ताकि आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
पुलिस अधीक्षक, बड़वानी द्वारा सड़क दुर्घटनों को दृष्टिगत रखते हुए टोल प्लाजा एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने एम्बुमलेंस वाहन व चालक को रेडी हालत में 24X7 प्रत्येक समय तैयार रखने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि आकस्मिक दुर्घटना के समय घायलों को तुरन्त हास्पिटलाईज किया जा सके जिससे सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दर में कमी