बड़वानी
बड़वानी जिले में लगातार कोरोना के मरीज निकलने का सिलसिला जारी है ,पिछले कुछ दिन से 100 के लगभग मरीज सामने आने लगे हैं , आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 100 मरीजो मे कोरोना की पुष्टि हुई है,जिसमे विकासखण्ड वार मरीजो की स्थिति इस प्रकार है
बड़वानी 30
निवाली 5
पाटी 4
पानसेमल 18
राजपुर 12
सेंधवा 9
सिलावद 5
ठीकरी 10
अंजड़ 7
इसके मुताबिक एक्टिव संख्या 400 पार हो जाएगी