*अंजड प्रेस क्लब ने तहसीलदार को दी विदाई*
अंजड -अंजड के निवर्तमान तहसीलदार का पानसेमल स्थानांतरण होने पर सोमवार को अंजड के राजस्व अधिकारियों व अंजड प्रेस क्लब के सदस्यों ने तहसील कार्यालय में विदाई दी। अंजड से स्थानांतरण होकर पानसेमल जा रहे निवर्तमान तहसीलदार भागीरथ वांखला के अंजड कार्यालय में पहुंचने पर प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा शांल श्री फल देकर व माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर श्री वांखला ने कहा कि स्थानीय लोगों ने जो प्यार और स्नेह मुझे दिया, उसके लिए वे हमेशा आभारी रहेंगे। अंजड क्षेत्र में कोविड कि दुसरी लहर के दौरान उनका ट्रांसफर हुआ वहीं कई बार ऐसी परिस्थितियां आई फिर भी मीडिया ने हर समय अच्छा सहयोग रखा। उन्होंने कहा कि मेरे अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों ने भी हमेशा एकजुट होकर टीमवर्क के साथ कार्य किया। इस अवसर पर अंजड प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय गनवानी, सचिव सतीश परिहार, राजू प्रजापत, रोहित मंडलोई, चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक संजय आर्य सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो:-श्री वांखला का शाल श्री फल व माल्यार्पण