नई मतदाता सूची अनुसार करवाया जाये वैक्सीनेशन-कलेक्टर श्री वर्मा

बड़वानी

जिले में नई मतदाता सूची में वोटरो की संख्या बढ़ गई है। इसलिये नोडल अधिकारी अपने प्रभार के क्षेत्र में संबंधित बीएलओ से नवीन मतदाता सूची प्राप्त कर उसके अनुसार शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिससे शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराते हुये हम अपने क्षेत्र के वासियों को सुरक्षित कर सके ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में उक्त निर्देश सभी नोडल अधिकारियों एवं विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को दिये। बैठक में दौरान कलेक्टर ने बताया कि बुधवार को जिले से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जायेगा। इस हेतु जिले में लगभग 400 वैक्सीनेशन सेंटरो एवं चलित टीमो के माध्यम से यह कार्य किया जायेगा । बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि यदि फ्रन्ट लाईन वर्कर निर्धारित समय पर अपना प्रिकाॅशन डोज नहीं लगवाता तो उसे कन्ट्रोल रूम से फोन के माध्यम से याद दिलवाया जाये और यदि वे फिर भी अपना वैक्सीनेशन नही करवाते तो उसे वेतनवृद्धि रोककर इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम से उस तक पहुचवा दी जाये ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष आयु के अभी भी 11144 बच्चे वैक्सीनेशन से शेष है। इसलिये सभी बीएलओ, खण्डशिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक शिक्षा, प्राचार्य, संस्था प्रमुख सुनिश्चित करेंगे कि इन बच्चो का बुधवार को वेक्सीनेशन करवाॅ दिया जाये । जिससे बच्चे कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित रह सके ।
केस बढ रहे है, रखे सावधानी, चलाये रोको-टोको अभियान
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी नगर पालिका सीएमओ, राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में भी कोरोना पाजिटिव केस की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। इसलिये सभी मिलकर रोको-टोका अभियान संचालित करवायेंगे । और सुनिश्चित करेंगे कि बिना मास्क के काई भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकले । दुकानदान बिना मास्क के न तो खुद दुकान पर बैठेंगे और ना ही बिना मास्क लगाये हुये ग्राहक को कोई सामान देंगे । साथ ही अपनी दुकान पर सोसल डिस्टेंस और हाथ को सेनेटाइज कराने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे ।
26 तक बन रहे है निःशुल्क आयुष्मान कार्ड, दिलवाये लाभ
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बताया कि 26 जनवरी तक आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाने का अभियान चला रही है। इसलिये लिये ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को निःशुल्क कार्ड बनाने का अधिकार दिलवाया गया है। अतः सभी सुनिश्चित करेंगे कि पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य का कार्ड बन जाये । जिससे प्रति वर्ष 5 लाख तक का होने वाला निःशुल्क ईलाज की सुविधा का लाभ उन्हें मिलने लगे ।
आपकी सरकार आपके द्वार में लापरवाही पर जिला पंचायत पीओ और जनपदों के सीईओ का रूका वेतन
सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान की समीक्षा के दौरान बैठक से अनुपस्थित संबंधित जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री एके जैन एवं सभी जनपदों के सीईओ का वेतन आहरित नहीं करने के आदेश दिये है। साथ ही उक्त अधिकारियों को चेताया कि शेष अवधि में भी यदि इस अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति नहीं होगी तो उनके विरूद्ध और कठौर कार्यवाही का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा जायेगा ।