बड़वानी 18 दिसम्बर 2021/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में विकासखण्ड राजपुर एवं ठीकरी तथा द्वितीय चरण विकासखण्ड बड़वानी, निवाली एवं पानसेमल में होने वाले निर्वाचन के लिए छठवें दिवस शनिवार को 653 नामांकन पत्र प्राप्त हुए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को विकासखण्ड राजपुर में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 13 नामांकन, सरपंच के लिए 70 नामांकन तथा पंच के लिए 70 नामांकन, विकासखण्ड ठीकरी में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 12 नामांकन, सरपंच के लिए 47 नामांकन तथा पंच के लिए 48 नामांकन, विकासखण्ड पानसेमल में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 22 नामांकन, सरपंच के लिए 64 नामांकन तथा पंच के लिए 83 नामांकन, विकासखण्ड बड़वानी में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 12 नामांकन, सरपंच के लिए 77 नामांकन, पंच के लिए 68 नामांकन, विकासखण्ड निवाली में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 3 नामांकन, सरपंच के लिए 49 नामांकन तथा पंच के लिए 12 नामांकन एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 नामांकन प्राप्त हुए है।