किसानों से आड़त प्रथा लेने वालो पर करवाई जाये एफआईआर- कलेक्टर श्री वर्मा
बड़वानी 04 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले की किसी भी मण्डी में किसानों से आड़त प्रथा के नाम पर राशि लेने वालों के विरूद्ध एफआईआर करवाने के निर्देश संबंधित मण्डी सचिवों को दिये है। साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि बिना लायसेंस के क्रय-विक्रय करने वाले व्यापारियों पर भी मण्डी सचिव कठौर कार्यवाही करेंगे, एफआईआर के साथ – साथ उनके द्वारा क्रय की गई सामग्री भी जप्त करेंगे । यदि इस कार्य में आवश्यक होगा तो एसडीएम के माध्यम से भी कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हाट-बाजार के दिन कई व्यापारी मण्डी के बाहर एवं विभिन्न मार्गो पर बैठकर पल्ली के माध्यम से खरीदी करते है। जिनकी भी शिकायत प्राप्त हो रही है। अतः मण्डी सचिव इनके विरूद्ध भी कठौर कार्यवाही करेंगे और करवायेंगे । जिससे किसान अपनी उपज को पंजीकृत व्यापारियों को विक्रय कर सही मूल्य प्राप्त कर सके ।
Prev Post