जिले में सोमवार को आई 1 व्यक्ति की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट

बड़वानी 27 सितम्बर 2021/जिले में सोमवार को 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है। इसके पूर्व कलेक्टर श्री शिवरावजसिंह वर्मा ने समस्त लोगो से पुनः आव्हान किया है कि वे कोरोना के मददेनजर रखी जाने वाली सावधानियों का पालन अनिवार्य रूप से करें। इसके तहत सोशल डिस्टेंस्ट, मास्क लगाने एवं अपना वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से करवायें, जिससे जिला कोरोना मुक्त बना रहे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को पानसेमल निवासी 62 वर्षीय पुरूष की व्यक्ति पाजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि जिले में अभी तक 8449 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है, जिसमें से अभी तक 8272 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया है, जबकि 175 लोगों की मृत्यु हुई है। वही 2 लोगों का ईलाज चल रहा है।