बड़वानी 26 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने पानसेमल एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दे का स्थानांतरण खरगोन के अपर कलेक्टर के पद पर हो जाने के कारण सेध्ंावा की एसडीएम सुश्री तपस्या परिहार को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ – साथ पानसेमल एसडीएम का भी अतिरिक्त प्रभार सौपा है।