जिले में बनने वाले महत्वपूर्ण बायपास हेतु जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं केन्द्रीय पीडब्ल्यूडी के इंजिनियरो ने किया मंथन

बड़वानी 26 सितम्बर 2021/जिले में महत्वपूर्ण स्थान सेंधवा, निवाली, पानसेमल, खेतिया, अंजड़ में बनने वाले बायपास रोड़ पर शनिवार की देर शाम को कलेक्टरेट सभागृह में लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, विधायक राजपुर श्री बाला बच्चन, विधायक सेंधवा श्री ग्यारसीलाल रावत, जिला पंचायत सदस्य श्री रमेश चैहान, श्री राजु मोगरे, श्री करणसिंह दरबार, श्री कन्हैया सिसोदिया, क्षेत्र के श्री लोकेश शुक्ला, श्री जगदीश धनगर, एसडीएम सेध्ंावा सुश्री तपस्या परिहार, राजपुर श्री वीरसिंह चैहान, पानसेमल श्री सुमेरसिंह मुजाल्दे, बड़वानी श्री घनश्याम धनगर एवं केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विपिन शर्मा ने गहन मंथन किया ।
इस मंथन के दौरान केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा नियुक्त एजेंसी के पदाधिकारियों ने ग्राफिक्स के माध्यम से इन स्थानों पर बनने वाले बायपास के कई विकल्प सुझाये । इन विकल्पों पर गहन विचार-विमर्श के पश्चात तय किया गया कि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग जो सबसे उपयुक्त एवं भविष्य की आवश्यकता के मददेनजर जो प्रस्ताव सबसे उपयुक्त हो, उसे केन्द्र सरकार को भेजे। जिससे उक्त बायपास के प्रस्ताव पर विस्तृत प्राक्कलन बनाकर जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य प्रारभ हो सके ।