पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। आज भाजपा उनके बताये हुए मार्ग पर चलते हुऐ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुचाने में कामयाब हुई है । उक्त कथन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर व्यक्त किये ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि नपा अध्यक्ष जनसम्पर्क कार्यालय पर भाजपा नगर मंडल द्वारा पंडित उपाध्याय की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प माला पहनाकर पंडिप उपाध्याय अमर रहे के नारे से जयंती मनाई गई । उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए मोहन जोशी ने कहा कि वे समाजवादी होकर समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए सोचते थे । वे कुशल राजनीतिक के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे । भाजपा आज जो भी योजना बनाती है वे पंडित उपाध्याय के विचारों के अधीन होती है । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया । आभार मंडल अध्यक्ष राहुल पवार ने व्यक्त किया । इस दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आत्म निर्भर भारत के तहत सब्जी बेचने वाले अनुसूचित जनजाति के विक्रताओं का विकास आर्य ने पुष्प माला व श्रीफल देकर स्वागत कर आत्म निर्भर होने के लिये पेरित किया इस अवसर पर सुरेश गर्ग, गणेश राठौड़, विवेक राठौड़, सचिन शर्मा, सचिन नाथ, गोविन्द पांडे, लला शर्मा, प्रकाश निकुम, श्याम पाटिल, अविचल शर्मा, संजीव चौधरी, अनूप जोशी, कालू सांवले आदि उपस्थित थे ।