फिर जिले में कोरोना संक्रमण सतर्क रहने की सलाह

बड़वानी जिले में लंबे समय से कोरोना की रिपोर्ट 0 आ रही थी कोई भी कोरोनावायरस नहीं होने से जिले में एक अच्छा माहौल बना हुआ था कि आज अचानक बड़वानी जिले में आज एक व्यक्ति आया कोरोना पॉजिटिव. यह निवाली का रहने वाला है. निवाली एवं सेंधवा के टीमों को किया गया है सतर्कता बरतने के निर्देश. कलेक्टर ने आरआरटी टीम को और सघन कार्यवाही करने के दिए हैं निर्देश.