प्रायवेट में डेंगू की रेपिड डाग्नोस्टिक किट से जाॅच के अधिकतम शुल्क होंगे 5 सौ रूपये

प्रायवेट लेब संचालको को प्रदर्शित करना होगा रेट लिस्ट
बड़वानी 24 सितम्बर 2021/वर्षाजनित रोगो के कारण बुखार-सर्दी-खाॅसी जैसे रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है, हर बुखार पीड़ित की डेंगू जाॅच उचित नहीं है, इससे गरीबो पर आर्थिक भार पड़ता है, वहीं भय का वातावरण भी बनता है। अतः लेब संचालक डाक्टरों के जाॅच प्रस्तावित होने के पश्चात ही डेंगू की जांच करें। साथ ही इस जाॅच के अधिकतम 5 सौ रूपये ही शुल्क ले। अगर कोई लेब इससे कम में भी जाॅच करता है तो जिला प्रशासन उसके सेवाभाव की सराहना करेगा ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शुक्रवार को लेब संचालक की बैठक में सर्वसहमति से उक्त व्यवस्थाऐं निर्धारित की है। बैठक के दौरान तय किया गया है कि लेब संचालक रेपिड डाग्नोस्टिक किट से डेंगू की जाॅच सहित अन्य जाॅचों के पूर्व में निर्धारित शुल्क का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगायेगा। जिससे पारदर्शिता एवं व्यवस्था बनी रहे ।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे एवं जिला क्राईसेस मैनेजमेंट समिति के अशासकीय सदस्य श्री दीपक शर्मा की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में समस्त लेब संचालक उपस्थित थे ।
बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि रेपिड डाग्नोस्टिक किट से डेंगू की जांच हेतु वर्तमान में करूणा अस्पताल सेंधवा 320 रूपये, युनिटी पैथालाजी बड़वानी 450 रूपये प्रति टेस्ट ले रहा है। जबकि अन्य लेब संचालक प्रति टेस्ट के 9 सौ से हजार रूपये ले रहे है। इस पर गरीबों को राहत उपलब्ध कराने के मददेनजर सर्वसहमति से निर्धारित किया गया कि अब कोई भी लेब संचालक उक्त जाॅच के लिये 5 सौ रूपये से अधिक नहीं लेगा । अगर जाॅच में शिकायत सही पाई जाती है तो दोषी लेब संचालक के विरूद्ध कठौर कार्यवाही की जायेगी ।