विकलांग युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी – धनोरा – ग्राम वाक्या के नवाङ फलया के करीब की घटना । विकलांग युवक कुसीया पिता रेमसिंग उम्र 28 वर्ष निवासी नवाङ फलया ग्राम वाक्या , जो रविवार शाम को दुकान पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा ।वही राहगीरों ने रास्ते में उसकी लाश देखी तो फलया वालों को खबर लगी और चाचरीया चौकी पर सुचना दी । चाचरीया चौकी प्रभारी एसआई नागराज ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था , लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा । पुलिस सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है ,वही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।