शिवराज सिंह चौहान एक्टिंग अच्छी करते हैं -कमलनाथ

बड़वानी-आदिवासी अधिकार जन आक्रोश रैली में बड़वानी पंहुचे कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना कहा आप शिवराज सलमान बन मुंबई जाओ एक्टिंग अच्छी कर लेते है प्रदेश का नाम करो रोशन

आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़वानी कृषि उपज मंडी में आदिवासी अधिकार जन आक्रोश रैली में सभा को सम्बोधित करने पंहुचे थे जंहा उन्होंने मंच से आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जंहा शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा के प्रदेश की तस्वीर आपके सामने नॉजवानो का भविष्य असुरक्षित है आज युवा व्यवसाय का मौका चाहता मुझे चिंता हो रही है युवाओं के भविष्य की उन्होंने कहा के 2 साल में 4 हजार और 15 साल में 22 हजार घोषणा शिवराज ने कर दी ,उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा की मोदी जी कहते थे किसानों को नफा होगा 50 प्रतिशत फायदा होगा लेकिन क्या हुवा उन्होंने कोरोना को लेकर कहा के प्रदेश में लाखों लोगों की मौत हुई कोविड से लेकिन सरकार आंकड़े छुपा रही है साथ ही उन्होंने शिवराज पर तंज कसते हुवे कहा कि शिवराज आप शिवराज सलमान बन जाओ एक्टिंग अच्छी कर लेते है बम्बई जाइए और एक्टिंग करिए और मप्र का नाम रोशन करो उन्होंने कहा के इनका मुँह बहुत चलता है ये सोचते थे मुँह से ही जनता को गुमराह कर लूंगा साथ ही अधिकारियों को भी मंच से चेताया कहा जो अधिकारी जनता के साथ बदतमीजी करते हो वो ध्यान रखना हम लाइब्रेरी बना रहे है , कमलनाथ किसी को छोड़ेगा नही, में भी मुख्यमंत्री था में भी सौदेबाजी कर सकता था लेकिन नही की उन्होंने कहा के इंदिरा गांधी जी ने कहा था आदिवासी क्षेत्र से हो उनकी सुरक्षा करना ध्यान रखना इसलिए में आज यंहा आया हूँ, उन्होंने कहा के हमने छिंदवाड़ा में कोविड में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी नही होने दी मैने एक ही गलती की है कि मैने सौदा नही किया ।