लगातार बड़वानी कोतवाली पुलिस कर रही चोरियो का पर्दाफाश

थाना बड़वानी पुलिस ने पुराने कलेक्ट्रेट दक्ष कम्प्युटर लेब बड़वानी से चोरी गये दो कीबोर्ड व
दो माऊस जप्त कर आरोपी को गिया गिरफ्तार।
दिनांक 02.09.21 को फरियादी ने थाना हाजीर आकर रिपोर्ट किया की मैं साई रेसीडेंसी अंजड रहता हुं तथा ई
दक्ष केन्द्र बडवानी में प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हूं जिसका संचालन मेप आई टी भोपाल द्वारा स्थानीय कलेक्टर महोदय
के निर्देशानुसार संचालन किया जाता है। उक्त प्रशिक्षण केन्द्र पुराना कलेक्ट्रेट बडवानी में स्थित होकर जिसके अंदर कम्प्युटर लेब एंव एक छोटा केबिन बना हुआ है जहां पर शासकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है, आज सुबह 10.00 बजे, आफिस पर गये और हम अन्दर गये तो देखा आफिस के दो दरवाजे के हत्थे पर खुन लगा होकर अन्दर हाल में भी खुन की बुंदे पड़ी हुई है एंव हाल मे अज्ञात एक जोड़ सेन्डल व गमछा पड़ा हुआ है जहां पर रात्रि में कोई
अज्ञात चोर कम्प्युटर हाल के ऊपर लगा काँच के रोशन दान को तोड़कर कम्प्युटर हाल में रोशनदान के निचे पी.ओ.पी की छत पर कुदा जिससे पी.ओ.पी की छत निचे हाल में लगे कम्प्युटर सिस्टम पर टुट कर गिर गई जिससे कम्प्युटर सिस्टम अस्त व्यस्त होकर दो मानीटर क्षतिग्रस्त हुवे हैं एंव पंखे, लाईट का डेमेज हुआ है, एंव हाल में लगे हुवे दो माऊस व दो कि बोर्ड लिनोवा कम्पनी के किमती करीबन 2500 रुपये के कोई अज्ञात चोर रात्रि में चोरी कर ले गये रिपोर्ट पर
अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री निमिष अग्रवाल ने अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतारासी करने के लिये थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव को निर्देश दिये गयो जो थाना प्रभारी बड़वानी ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी सुश्री रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे उनि जानी चारेल, कार्य. सउनि कैशव यादव, आर. गेंदालाल, नत्थुसिंह, राजवीर की टीम गठित कर अज्ञात
आरोपी की पतारासी के निर्देश दिये गये जो उक्त टीम द्वारा लगातार मुखबर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी की पतारासी करते घटना स्थल पर टीम को खुन के धब्बे, और चप्पल मिले जिनके आधार पर टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम सुभाष पिता गोविंद यादव उम्र 35 वर्ष नि. सुनार मोहल्ला जिला अस्पताल के पिछे बड़वानी का होना बताया जिससे टीम द्वारा चोरी के संबंध में पुछताछ करने इंकार करता रहा तो टीम
द्वारा उसके हाथ चैक करते हाथ ताजा कटे हुये दिखे जो टीम का शक यकिन में बदल गया और वैज्ञानिक एवं
मनोवैज्ञानिक एवं हिकमत अमली से पुनः पुछताछ करते जुर्म कबुल किया बताया की में शराब पीने का आदि हूं और मुझे शराब पैने के लिये पैसो की आवश्यकता होने से पुराने कलेक्ट्रेट से चोरी करना बताया जिसके कब्जे से चोरी किये गये कम्प्युटर के दो की बोर्ड व दो माऊस जप्त किये गये आरोपी को न्यायालय बड़वानी पैश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने से आरोपी को केन्द्रीय जेल बड़वानी दाखिल कराया गया।
थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।