बड़वानी 02 सितम्बर 2021/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सिविल अस्पताल सेंधवा में 01 सितम्बर को हुए एलटीटी आपरेशन के पश्चात् डाक्टरों की लापरवाही से महिला की मृत्यु होने के परिजनों के आरोप की जांच कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये है। कलेक्टर के इस निर्देश पर एसडीएम सेंधवा की अध्यक्षता एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति इस आरोप की सत्यता और प्राप्त होने वाली पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि 01 सितम्बर को सिविल अस्पताल सेंधवा में ग्राम चारदड़ निवासी 28 वर्षीय श्रीमती अमटीबाई पति श्री गांधीराम की चार बच्चों के पश्चात् एलटीटी सर्जन डाॅ. प्रवीण अग्रवाल ने दोपहर 12 बजे के लगभग आपरेशन किया था। तत्पश्चात् महिला को सायं 6 बजे आपरेशन स्थान से रक्तस्त्राव होने की शिकायत पर ईमरजेंसी ड्यूटी डाॅ. सुनिल पटेल एवं एलटीटी सर्जन डाॅ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा उपचार दिया गया एवं रात 10 बजे के लगभग महिला का ब्लड प्रेशर कम होने से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रैफर किया गया था, किन्तु परिजन उसे सेंधवा के एक प्रायवेट अस्पताल में ले गये। जहां से उसे रात्रि 12.30 बजे एमवायएच इन्दौर के लिए रैफर किया गया। इन्दौर पहुंचने के पूर्व महिला की मृत्यु हो जाने पर परिवारजनों ने महिला के ईलाज के दौरान डाक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाया है। जिस पर से कलेक्टर ने इस घटना की विस्तृत जांच एसडीएम सेंधवा सुश्री तपस्या परिहार की अध्यक्षता में कराने के निर्देश दिये है।