परमल की थेलियों के बीच मे बने रैक मे शराब रख कर करते थे अवैध शराब का परिवहन

खरगोन पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही*
• *450 पेटी 4,245 ब्लक लीटर शराब जप्त*
• *जप्तशुदा शराब की कीमत लगभग 48,00,000/- रुपये*
• *परिवहन मे उपयोग किया गया ट्रक कीमत 30,00,000/- रुपये का जप्त*
• *20 थैले खिल्ली (परमल) कुल वजनी 200 किलो ग्राम कीमती 20,000/- रुपये भी जप्त*
• *अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार*
• *कुल जप्तशुदा मशरुका की कीमत लगभग 78,20,000/- रुपये*

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध मादक द्रव्य/ मदिरा की तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारत्मय में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार,अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक श्री वरुण तिवारी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक क्रमांक HR-46-C-6594 से खलटाका तरफ से कसरावद तरफ जाने वाला है । जिसमे भारी मात्रा मे अवैध शराब भरकर जा रही है, मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया । जिसपर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्लेश्वर श्री ध्रुवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कसरावद निरीश्रक श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा अकबरपुरा फाटे पर वाहन चेकिंग लगाई गई थोड़ी देर बाद खलटाका तरफ से एक ट्रक क्रमांक HR-46-C-6594 आते हुए दिखाई दिया । ट्रक को पुलिस टीम द्वारा रोका गया व ट्रक की घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया । पकड़ मे आए व्यक्तियों ने अपने नाम (1)- साजिद हुसैन पिता शेख मुख्तयार रगरेज जाति मुसलमान उम्र 53 साल निवासी 17 नंबर स्टेण्ड भट्टा बस्ती थाना भट्टा बस्ती जिला जयपुर राजस्थान हाल मुल निवासी निवासी दादा पीड पखोवार रोड़ सदर रायकोट लुधियाना ग्रामीण पंजाब, साईड में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (2)-प्रवेश पिता सुरेश जाति जाट उम्र 27 साल निवासी ग्राम गड़ी सिसाना खरखोटा जिला सोनीपथ हरियाणा का होना बताया गया ।

उक्त ट्रक को थाना परिसर कसरावद मे लाकर ट्रक के रस्सी व तिरपाल खुलवाकर चैक करते ट्रक में सफेद प्लास्टिक की थैलिया के बीच में बनी लोहे रैंक में शराब की पैटिया रखी हुई दिखाई दी । जिसके परिवहन के संबंध मे वैध दस्तावेज व लाइसेन्स के बारे मे पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । शराब की पेटियो के बारे मे पूछने पर आरोपियों ने बताया की पुलिस चेकिंग से बचने के लिए यह लोहे की रैक बनाई थी, जिसे परमल की थैलियों से ढक कर छुपा देते थे । जिससे किसी को भी ट्रक मे अवैध शराब होने का शक नहीं होता था । पुलिस टीम द्वारा ट्रक मे अलग- अलग थैलों में कुल 450 पैटियॉ जिनमें 4,245 बल्क लीटर शराब होकर जिसकी कीमती लगभग 47,53,200 रुपये एवं 20 सफेद रंग की प्लास्टिक की थैलिया में भरी खिल्ली (परमल) कुल वजनी 200 किलो ग्राम कीमती 20,000 /- रुपये की रखे एवं ट्रक क्रमांक HR-46-C-6594 कीमती 30,00,000/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया ।

आरोपियों के उक्त कृत्य के लिए थाना कसरावद में अपराध क्रमांक 514/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में उनि. अजय झा, उनि. भोजराज परमार, उनि. प्रवीण आर्य, सउनि. लक्ष्मण राठोड, कावा प्रधान आरक्षक 400 रविन्द्र पटेल, कावा प्रधान आरक्षक 663 मुकेश पटेल, कावा प्रधान आरक्षक 686 संजीय पाण्डेय, आरक्षक 544 अनिल, आरक्षक सुभाष, आरक्षक नरेंद्र जाट, आर.673 महेन्द्र, आर. 364 जितेन्द्र , आर. 497 सचिन , आर. 356 रितेश, आर. 391 एवं आर विक्कु, सैनिक नरेंद्र एवं आर. 275 अभिलाष डोंगरे (पु.अ. कार्यालय खरगोन) का विशेष योगदान रहा ।