माँ नर्मदा का किया पूजा अर्चन
बड़वानी 25 अगस्त 2021/ जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग बुधवार की शाम को मां नर्मदा के दर्शन करने राजघाट पहुंचे । इस दौरान उन्होने विधि-विधान से माॅ नर्मदा का पूजा अर्चन कर, दुग्धाभिषेख भी किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने नर्मदा अष्टक का पाठ करते हुए अपने दोनों हाथ उठाकर हर -हर नर्मदे का जयघोष भी किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री डंग ने बताया कि मां नर्मदा कलयुग की गंगा है जिसके दर्शन करने से ही मनुष्य के सारे पाप दूर हो जाते हैं । यह मेरा सौभाग्य ही है कि आज मुझे भी मां नर्मदा के दर्शन करने का अवसर मिला । इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी एवं पूर्व सांसद श्री सुभाष पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी थे ।