सेंधवा रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा द्वारा सेंधवा SDM मोहदया तपस्या परिहारजी के मार्ग दर्शन मे “करियर गाइडेंस केम्प” का आयोजन लायंस कम्युनिटी हाल मे किया गया |जिसमे सेंधवा शहर की शासकीय स्कूलो मे अध्ययनरत सेकडॉ विद्यार्थियों को डिप्टी कलेक्टर माननीया अंशु जावला मेडम, माननिया तपस्या परिहार मेडम , माननीया आभा आंनद मेडम इंदोर, रोटे. DGN रितु ग्रोवर मेडम इंदोर, प्रोफे. पंकज अग्रवाल सर सेंधवा, मान. उमेशजी शर्मा सेंधवा द्वारा बोहोत शानदार मार्ग दर्शन दिया गया | जो सभी विद्यार्थियों के लिए बोहोत ही लाभप्रद साबित होगा |
संचालन प्रोफेसर केआर शर्मा द्वारा किया गया
आभार सचिव अंकित गोयल के द्वारा किया गया
इस अवसर पर शासकीय स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक स्टाफ आदि उपस्थित थे।