आज से प्रारंभ होगा दो दिवसीय वैक्सीनेशन महा अभियान
………….
चुनावी मोड में संचालित होगा यह वैक्सीनेशन अभियान
बड़वानी 24 अगस्त 2021/जिले में भी बुधवार अर्थात 25 अगस्त से वैक्सीनेशन महा अभियान प्रारंभ होगा । दो दिवसीय इस अभियान के प्रथम दिन जहाॅ 300 केन्द्रो पर लोगो का वैक्सीनेशन किया जायेगा, वहीं दूसरे दिन अर्थात 26 अगस्त को 180 केन्द्रो पर लोगो का वैक्सीनेशन किया जायेगा । इस अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लोगो का वैक्सीनेशन हो सके, इसके लिये टीकाकरण का कार्य चुनावी मोड में किया जायेगा। पूरे अभियान के दौरान झोनल अधिकारी अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण कर जहाॅ मैदानी अमले एवं क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को प्रोत्साहित करते रहेंगे, वहीं टीकाकरण अपडेट से कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते रहेंगे ।
कलेक्टर स्वयं पहुंचे नगर के वार्डो में
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, अभियान के एक दिन पूर्व अर्थात मंगलवार को बड़वानी नगर के कई वार्डो में पहुचकर चल रहे सर्वे कार्य एवं हल्दी-कुंकू के साथ दिये जा रहे आमंत्रण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगरपालिका सीएमओ एवं वार्डो के पार्षद भी थे। इस दौरान कलेक्टर ने रहवासियों से चर्चाकर जहाॅ जानकारी प्राप्त की कि उनके घर में अभी तक कितने सदस्यों का वैक्सीनेशन हो चुका है और अभी कितने लोगो का होना है। इस दौरान कलेक्टर ने रहवासियों को समझाया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावशाली है। अतः शेष रहे लोग भी अभियान के दौरान टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवाये, जिससे कोरोना को हराया जा सके ।
इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान यदि किसी घर का कोई सदस्य लाचारी के कारण टीकाकरण केन्द्र पर जाने में असमर्थ है तो उनका वैक्सीनेशन मोबाइल टीम भेजकर करवाया जाये ।
अभियान के पहले दिन इन स्थानो पर होगा वैक्सीनेशन
अभियान के पहले दिन बड़वानी नगर में 11 स्थानो में एवं विकासखण्ड बड़वानी के 36 स्थानो पर, सेंधवा नगर में 8 स्थानो में एवं विकासखण्ड सेंधवा 58 ग्रामो में, विकासखण्ड निवाली के 35 ग्रामो में, विकासखण्ड ठीकरी के 32 ग्रामो में, विकासखण्ड राजपुर के 43 ग्रामो में, विकासखण्ड पाटी के 38 ग्रामो में, विकासखण्ड पानसेमल 39 ग्रामो में 25 अगस्त को वैक्सीनेशन होगा। इस दौरान 35 हजार लोगो को वैक्सीनेशन करने की व्यवस्था की गई है। इसमें से 27700 लोगो को प्रथम डोज एवं 7300 लोगो को द्वितीय डोज लगाया जायेगा ।
इसी प्रकार अभियान के द्वितीय दिवस अर्थात 26 अगस्त को 181 स्थानो पर 10910 लोगो को वैक्सीनेशन करने की व्यवस्था की गई है। इसमें से 1180 लोगो को प्रथम डोज एवं 9730 लोगो को द्वितीय डोज लगाया जायेगा ।
द्वितीय दिवस बड़वानी नगर के 10 केन्द्रो पर एवं विकासखण्ड बड़वानी के 20 ग्रामो में, सेंधवा नगर में 8 केन्द्रो पर एवं विकासखण्ड सेंधवा 31 ग्रामो में, विकासखण्ड निवाली के 21 ग्रामो में, विकासखण्ड ठीकरी के 16 ग्रामो में, विकासखण्ड राजपुर के 36 ग्रामो में, विकासखण्ड पाटी के 18 ग्रामो में , विकासखण्ड पानसेमल 21 ग्रामो में 26 अगस्त को वैक्सीनेशन होगा।
Prev Post
Next Post