पुष्प से स्वागत

अग्रवाल समाज ने शिव डोले का किया स्वागत । पुष्प वर्षा कर केले का प्रसाद वितरित किया ।
समाज के सुनील अग्रवाल ने बताया कि राजराजेश्वर भगवान के नगर भ्रमण के दौरान सत्यनारायण मंदिर पर भगवान की अगवानी कर पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना कर आरती उतारी व केले का प्रसाद वितरण किया इस मौके पर समाज के अध्यक्ष कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, श्यामसुंदर तायल, राजेन्द्र नरेडी, नितेश अग्रवाल, मुकेश गोयल, अंकित गोयल, पलाश तायल, दिव्यांश अग्रवाल, विक्की खंडेलवाल, राजेन्द्र गोयल, ओम मंगल, श्रवण मंगल, पंकज अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, नितेश तायल आदि उपस्थित थे