लव कुश जयंती मनाई गई

क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन सेंधवा द्वारा श्रावण की पूर्णिमा पर अपने इष्ट देव भगवान लव कुश का जन्मोत्सव निंबार्क कॉलोनी श्री कालूराम जी कुशवाह के यहां पर सुंदरकांड का पाठ समाज जन के द्वारा क्या जाकर पूजन पाठ कर प्रसादी वितरण एवं बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए समाज के द्वारा समाज का प्रमाण पत्र व शील्ड अध्यक्ष श्री मंसाराम जी रायक सचिव श्री सुरेश कुशवाह कोषाध्यक्ष श्री श्याम जी कुशवाह युवा समाज अध्यक्ष सुनील जी रायक उपाध्यक्ष अरुण जी कुशवाह द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए इस कार्यक्रम में राजू जी रायक जितेंद्र कुशवाहा अरविंद कुशवाह राजेश कुशवाहा छोटा सुरेश कुशवाहा राकेश कुशवाह मुकेश कुशवाह राहुल कुशवाहा करण कुशवाहा एवं समाज के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे