क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल कुछ समय के लिए सेंधवा पहुचकर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सूर्यसिह राठौड़ व नपा उपाध्यक्ष छोटु चौधरी के बड़े भाई दिलीप चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे क्षेत्रीय सांसद पटेल सेंधवा आये वे नपा उपाध्यक्ष छोटु चौधरी के बड़े भाई दिलिप चौधरी के निधन पर शौक व्यक्त करने उनके निवास पर गए । जहाँ उन्होंने अपनी सवेदना व्यक्त कर दिलीप चौधरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इसके पश्चात वे बनिहार (बारद्वारी) गए जहां उन्होंने भाजपा के ग्रामीण नेता सूर्यसिह राठौड़ के निधन पर अपनी सवेदना व्यक्त की इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतरसिंह जी आर्य, जगदीश धनगर, योगेश शर्मा, विकास आर्य, मोहन जोशी, सुरेश गर्ग, राहुल पवाँर, रोहित गर्ग, गोविंद पांडे भी साथ मे उपस्थित थे