बड़वानी 10 अगस्त 2021/जिले में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 11 अगस्त को जिले के 106 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके तहत 10060 लोगों को प्रथम डोज तथा 6180 लोगों को दूसरा डोज लगाया जायेगा। इस प्रकार कुल 16240 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार 11 अगस्त को विकासखण्ड बड़वानी के 23 स्थानों परः- शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के सभागृह बड़वानी में, शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 2 में, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, काजलमाता, गोलबावड़ी, केली, बोरी, रसगाॅव, पांचपूला दक्षिण, टांगड़ा, भण्डारदा, खमसजवानी, धमनई, पाचपूला उत्तर, बिजासन, सजवानी, कसरावद, रेहगून सिलावद, चिकल्या, चारणखेड़ा, मालुराणा, नानी बड़वानी में, विकासखण्ड राजपुर के 18 स्थानों परः-राजपुर, पलसूद, जुलवानिया, नागलवाड़ी, ओझर, जलखेड़ा, बोराली, सिदड़ी, एकलबारा, दानोद, चितावल, जाहूर, पाडला, सालीकला, इन्द्रपुर, निहाली, उपला, भुलगाॅव में, विकासखण्ड पानसेमल के 14 स्थानों परः- घट्टिया, अलखड, सिवनीपड़ावा, मोयदा, निहालअम्बा, खोडामुहाली, गोंगवाड़ा, साॅपखड़की, सकरालीबुजुर्ग, वांगरा, मलगाॅव, मनकुई, बालझिरी, मतराला में, विकासखण्ड ठीकरी के 17 स्थानों परः- अंजड, समरतलाई, झिलना, करामतपुरा, कुण्डिया, घोलान्या, टेमला, बगाड़ी, दवाना, देवला, छापरी, उमरियासाकड, पिपरीडेब, बडदा, तलवाड़ाडेब, बांदरकच्छ, ब्राहम्णगाॅव में, विकासखण्ड निवाली के 7 स्थानों परः- राजमली, गवाड़ी, चाटली, कुंजरी, पिपलधार, घोडल्यापानी, पिछोड़ी में, विकासखण्ड पाटी के 8 स्थानों परः- पलवट, सेमली, अंजराड़ा, उबादगढ, रोसर, बम्मनाली, भानिजकुण्ड, कुम्भखेत में, विकासखण्ड सेंधवा के 19 स्थानों परः- सेंधवा में 2 केन्द्र, कोलकी, शाहपुरा, लवानी, झोपाली, चाचरिया, सुराणी, खुरमाबाद, गैरूघाटी, अजगरिया, बोरली, झापड़ीपाडला, रोझानीमाल, चिलारिया, पिपल्याडेब, जामपाटी, वरला, बाखरली में कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा।