देश के ग्रामीण क्षेत्रों में धरातल पर बैंकिंग सेवाओं को बेहतर क्रियान्वयन हेतु आज संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री माननीय श्रीमती निर्मला सीतारमन जी से डॉ सुमेर सिंह सोलंकी की चर्चा हुई।
मंत्री महोदय द्वारा मध्य प्रदेश शासन के माध्यम से मैपिंग करवा कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है, जिससे मध्य प्रदेश के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं को खोला जा कर हमारे भाइयों और बहनों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व झारखंड के राज्यसभा सांसद माननीय उरांव उपस्थित थे।