आपके नजदीकी कौन से सेंटर पर होगा वेक्सिनेशन

बड़वानी 28 जुलाई 2021/जिले में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 28 जुलाई को जिले के 96 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके तहत 9510 लोगों को प्रथम डोज तथा 5540 लोगों को दूसरा डोज लगाया जायेगा। इस प्रकार कुल 15050 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार 29 जुलाई को विकासखण्ड बड़वानी के 16 स्थानों परः-शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के सभागृह बड़वानी में, शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 2 में, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 11 पानवाड़ी बड़वानी, रातड़ियामाल, बगूद, लोनसरा, बालकुआ, बड़गांव, उमेदड़ा, सुस्तीखेड़ा, सजवानी, मरदई, वेदपुरी, कठोरा, कल्याणपुरा में, विकासखण्ड राजपुर के 19 स्थानों परः-राजपुर, पलसूद, जुलवानिया, बोबलवाड़ी, सालीकला, सांईखेड़ा, कादवी, खजूरी, लिंबी, वासवी, सांगवीठान, कासेल, सिनगुन, कुसमरी, इकलबारा, जलगोन, रेवजा, दमदमी, साली में, विकासखण्ड पानसेमल के 8 स्थानों परः-पानसेमल, खेतिया, वांगरा, पाडलिया, राखीखुर्द, करणपुरा, भातकी, दोंदवाड़ा में, विकासखण्ड ठीकरी के 19 स्थानों परः- ठीकरी, अंजड़, अंजड़ मण्डी, अंजड़ जमात, दवाना, तलवाड़ा डेब, आंवली, पाडला, पिपलियाडेब, साकड़, फत्यापुरा, उमरदा, बांदरकच्छ, बघाड़ी, बरूफाटक, कोयड़िया, काकरिया, मण्डवाड़ा, मोहीपुरा में, विकासखण्ड निवाली के 8 स्थानों परः- सिदड़ी, बड़गांव, खमपानी, वासवी, कन्नड़गांव, राई, सुलगांव, फुलजवारी में, विकासखण्ड पाटी के 5 स्थानों परः- पाटी, गंधावल, बोकराटा, ओसाड़ा, हरला में, विकासखण्ड सेंधवा के 20 स्थानों परः- सेंधवा, केरमला, हिंगवा, वरला, बखरली, जामनिया (धा), कमोदवाड़ा (धा), लवानी, मंदिल, चाचरिया, पांजरिया, धावड़ा (चा), सिरवेल, अंजनगांव, झापड़ी पाडला, आंचली, कोलकी, कमोदवाड़ा (धा), धावड़ा (धा) धनोरा में कोरोना वैक्सीनेशन लगाया जायेगा।