भीषण बाइक दुर्घटना एक कि मौत

“अज्ञात वाहन कि टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत” मेहदगाव – मेहदगांव से आगे सेंधवा रोङ पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कि मौके पर ही मौत हो गई।वही बाईक सवार के चेहरे पर अज्ञात वाहन के टायर चढ़ने से बाईक सवार कि पहचान नहीं हो रही है। वही अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया । आते जाते राहगीरों ने मृतक को देखा और आसपास भीङ लग गई ।बाईक सवार कि पहचान नहीं हो पाई है ,बाईक सवार कि बाईक की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि बाईक सवार मेहतगांव कि तरफ आ रहा था और इतना बङा हादसा हो गया।